logo

नीमच में पहली बार हुवा राज्य स्तरीय मूक बधिर तैराकी प्रतियोगिता का आयोजन,5 जिले के 16 खिलाड़ियों ने लिया भाग

नीमच। जिले में दिव्यांग मूक बधिरों की तैराकी प्रतियोगिता का आयोजन रविवार को नीमच स्विमिंग पूल तरण ताल में किया गया। पहली बार होने वाली इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में होशंगाबाद बेतूल इंदौर ग्वालियर और नीमच जिले के लगभग 16 खिलाड़ियों ने भाग लिया।अखिल भारतीय क्रीड़ा परिषद नई दिल्ली, एमपी बधिर क्रीड़ा समिति इंदौर व मूक बधिर संघ नीमच के संयुक्त तत्वावधान में होने वाली यह प्रतियोगिता कलेक्टर मयंक अग्रवाल व अपर कलेक्टर नेहा मीणा की प्रेरणा से आयोजित की गई है।प्रतियोगिता में विजयी तैराकी खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर चयनित होंगे जो आगामी राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे। जिला तैराकी संघ नीमच अध्यक्ष अशोक मोदी व प्रभु मूलचंदानी के नेतृत्व में सार्वजनिक सहयोग से उक्त प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। तैराकी संघ अध्यक्ष अशोक मोदी ने जानकारी देते हुए बताया कि मध्य प्रदेश अधीर क्रीड़ा समिति इंदौर द्वारा 17 वी राज्य स्तरीय बजे तैराकी प्रतियोगिता का आयोजन आज स्विमिंग पूल में किया गया है जिसमें 5 जिलों के 16 खिलाड़ियों ने भाग लिया है 15 बालक एवं एक बालिका सम्मिलित है इस प्रतियोगिता में 50 मीटर 100 मीटर 200 मीटर और 15 मीटर फ्री स्टाइल डेक्सटॉप बटरफ्लाई प्रतियोगिताएं आयोजित हुई है इस प्रतियोगिता मैं 200 मीटर में जितेंद्र गुर्जर ने गोल्ड मेडल हासिल किया है इसी प्रकार 100 मीटर में राहुल लोवंशी प्रथम,अभिनव राठौर द्वितीय,50 मीटर में राहुल लोवंशी प्रथम,अभिनव राठौर द्वितीय ओर मंथन खूबी तृतीय रही इस प्रतियोगिता में निर्णायक के रूप में नीलेश घावरी अभिषेक अहीर सुधा सोलंकी आयुष गॉड रोहित अहिर रहे, प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण के दौरान नीमच विधायक दिलीप सिंह परिहार नापा अध्यक्ष स्वाति चोपड़ा भाजपा महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष मीना जयसवाल समाजसेवी संतोष चोपड़ा एडीएम नेहा मीणा राजकुमार पंजाबी बधिर संघ अध्यक्ष इंदौर केशव कुमार श्रीवास्तव बधिर संघ ग्वालियर नीमच तेरा किस अंग के अशोक मोदी प्रभु मूलचंदानी नीमच मधील संघ के सचिव अशोक केरल का सचिव मुकेश शर्मा इंटरप्रेटर कुमार कुमार भारद्वाज व रचना अहीर सहित अन्य मौजूद रहे।

Top