सिंगोली (निखिल रजनाती) । केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो की सिंगोली इकाई ने नीमच-सिंगोली सड़क मार्ग पर रविवार-सोमवार की दरम्यानी रात तीन पिकअप वाहनों से 24 क्विंटल डोडाचूरा के साथ हथियार भी जब्त किए हैं।प्राप्त जानकारी के मुताबिक 27-28 नवम्बर की दरम्यानी रात में नीमच-सिंगोली सड़क मार्ग पर ग्राम हाथीपुरा-उमर के नजदीक केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो की सिंगोली इकाई द्वारा रतनगढ़-सिंगोली पुलिस की मदद से तीन पिकअप वाहनों की घेराबंदी करके रुकवाया जिनमें तस्करी के लिए ले जाया जा रहा 24 क्विंटल डोडाचूरा भरा हुआ था इसी बीच तस्करों द्वारा फायरिंग भी की गई लेकिन फायरिंग की पुष्टि नहीं हुई वहीं तस्कर अँधेरे का फायदा उठाकर भाग गए जबकि मौके पर तीन पिकअप वाहनों से काले रंग के प्लास्टिक के कट्टों में भरा हुआ 24 क्विंटल डोडाचूरा पकड़ लिया और तलाशी के दौरान वाहनों से हथियार और कारतूस बरामद किए गए।फिलहाल जब्त किया गया डोडाचूरा व हथियार पिकअप वाहनों के साथ नारकोटिक्स ब्यूरो की सिंगोली इकाई ने अपनी सुपुर्दगी में ले लिया है।हाँलांकि मामले में अभी तक किसी भी तरह की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।