logo

एचआईवी टेस्ट और एस टीआई समस्या निवारण निशुल्क शिविर का हुआ आयोजन  

 नीमच। रामाकृष्णन फाउंडेशन और स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त तत्वाधान में सोमवार को वार्ड नंबर 26 भागेश्वर मंदिर के पीछे स्थित बस्ती में एचआईवी टेस्ट एवं एस टी आई समस्या निवारण निशुल्क शिविर का आयोजन किया गया,शिविर के माध्यम से एचआईवी टेस्ट और महिलाओं को आने वाली मासिक समस्याओं का उपचार करते हुए निशुल्क दवाइयां वितरण की गई। रामाकृष्णन फाउंडेशन कि काउंसलर हेमा वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि रामाकृष्णन फाउंडेशन और स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त तत्वाधान में आज बस्ती में एचआईवी टेस्ट और एसटीआई की समस्या से ग्रसित महिलाओं के लिए शिविर का आयोजन यहां किया गया है शिविर के माध्यम से एचआईवी टेस्ट भी यहां किए जा रहे हैं साथ ही दवाइयों का निशुल्क वितरण भी शिविर में किया जा रहा है शिविर के माध्यम से एचआईवी से ग्रसित मरीजों की जांच के बाद एआरटी से संपर्क करवा कर वहां से दवाइयां शुरू की जाती है और उनका उपचार किया जाता है आज इस शिविर में मौसमी बीमारी के साथ स्क्रीन और एसटीआई से ग्रसित मरीज मिले हैं जिन्हें दवाइयां दी गई है और उनका उपचार भी यहां शुरू किया गया है इस दौरान शिविर में जिला चिकित्सालय के चिकित्सक डॉक्टर दीपक वाघ ओआरडब्ल्यू से राखी शीतल मौजूद रहे।

Top