सिंगोली।08 दिसम्बर 2021बुधवार को हेलीकॉप्टर क्रैश दुर्घटना में हुई सीडीएफ जनरल विपिन रावत सहित 12 जनों की शहादत पर स्थानीय शासकीय बालक हायर सेकेंडरी स्कूल परिवार द्वारा 09 दिसम्बर गुरुवार को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की गई।उल्लेखनीय है कि बुधवार को तमिलनाडु के कुन्नूर जिले में दोपहर लगभग 12 बजे सेना का विमान क्रैश हो गया था जिसमें सवार होकर एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने जा रहे भारत के रक्षा प्रमुख जनरल विपिन रावत और इनकी पत्नी मधुलिका रावत सहित 11 अन्य सैन्य अधिकारी असमय मौत का शिकार हो गए जिससे देश को बहुत बड़ी क्षति हुई जिससे देश के हर हिस्से में शोक व्याप्त है।जनरल विपिन रावत सहित सैन्य अधिकारियों के योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता है और सभी के द्वारा दुर्घटना पर दुःख व्यक्त किया जा रहा है इसी कड़ी में गुरुवार को बालक हायर सेकेंडरी स्कूल में प्राचार्य एस एल रेगर के नेतृत्व में विद्यार्थियों और उपस्थित विद्यालय परिवार ने शहादत पर शोक जताते हुए 2 मिनट मौन रहकर दिवंगत लोगों को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की।