logo

राज्य स्तरीय पश्चिम विज्ञान मेले में  स्वामी विवेकानंद जीरन के माडल का हुआ चयन

जीरन। नीमच जिले में प्रतिभावों के नाम से जाना जाता है जहा छात्र छात्राओं में खेल से लेकर विज्ञान तक अव्वल आते हैं। बाल वैज्ञानिकों को बढ़ावा देने के लिये सरकार ने पश्चिम भारत विज्ञान मेला प्रदर्शनी प्रतियोगिता आयोजित कि गई जिसमे कक्षा 8 वी से 12 वी तक बच्चों ने सहभागिता की जिसमे ब्लॉक से लेकर नेशनल तक प्रतियोगिता आयोजित होनी हे जिसमे ब्लॉक,जिला,संभाग स्तर पर 19,21,25 नवंबर को आयोजित हुई,इन सभी में जीरन के स्वामी विवेकानंद स्कूल जीरन के छात्र ध्रुव पिता त्रिलोकी दास बैरागी, श्याम पिता राजेश वदेरिया, हर्षित पिता शिवलाल पाटीदार, मनोज पिता रमेश पाटीदार,नवीन पिता सुनील पाटीदार,परिणिता पिता राहुल शर्मा का चयन हुआ जिसके लिए राज्य स्तरीय पर आज प्रतियोगिता आयोजित होगी,जिसमे जीरन के छात्र अपने हुनर को बिखेरेंगे पश्चिम भारत विज्ञान मेला राज्य स्तरीय प्रदर्शनी जबलपुर में आयोजित होनी हे,जिसके लिए कल छात्र रवाना होगए थे राज्य स्तरीय प्रतियोगिता जबलपुर में आज यानी मंगलवार को आयोजित होगी जीरन क्षेत्र के लिए हर्ष का विषय हे की जीरन के छात्र विज्ञान में भी अपनी प्रतिभा बिखेर रहे हे,यही जीरन क्षेत्र में खुशी का माहोल हे इस अवसर पर स्कूल के डायरेक्टर छगनलाल पाटीदार , एमडी हरिश मुकाती प्राचार्य  राहुल जैन ने सभी को बधाई दी।

Top