नीमच। जिला मुख्यालय से करीब 19 किलोमीटर दूर स्थित आरोग्यधाम तीर्थ स्थल भादवामाता में श्रीमारू औदीच्य जोधपुरा बाह्मण समाज का पंचम सामूहिक विवाह सम्मेलन सम्पन्न हुआ. कोरोना काल के चलते बिते दो साल से सम्मेलन का आयोजन नहीं होने से इस साल विवाह सम्मेलन में बडी संख्या में समाजजनों ने बढचढकर भाग लिया. आयोजित कार्यक्रम में विवाह योग्य 17 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे जिन्होंने अपने गृहस्थ जीवन की नई शुरुआत की. विवाह आयोजन की शुरुआत सुबह गणपति स्थापना और मांगलिक कार्यक्रम के साथ की गई. जिसके बाद बारात स्वागत, वरमाला, आशीर्वाद समारोह, पाणिग्रहण संस्कार और फिर नवयुगल को बिदाई दी गई. इस मौके पर विधायक दिलीप सिंह परिहार, मनासा विधायक अनिरूध्द मारू, जिला पंचायत अध्यक्ष सज्जनसिंह चौहान सहित अन्य जन प्रतिनिधियो ने उपस्थित होकर नवयुगल को आशीर्वाद और उपहार प्रदान किये।