नीमच। खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा मंगलवार को शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 2 मैदान परिसर में मुख्यमंत्री कप खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें विकासखंड के लगभग 350 बालक बालिकाओं ने भाग लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। ब्लॉक समन्वयक दीपक कुमावत ने जानकारी देते हुए बताया कि खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा मुख्यमंत्री कप खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया है जिसमें पांच खेल फुटबॉल वॉलीबॉल कबड्डी खो-खो एथेलेटिक कुश्ती मैं ब्लॉक स्तर के लगभग 350 बालक बालिकाओं ने भाग लिया है इस प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय तृतीय आने वाले खिलाड़ियों को शील्ड और ट्रॉफी प्रदान की जाएगी और प्रतियोगिता में विजेता रहे बालक बालिकाओं का चयन जिला स्तर के लिए किया जाएगा।कार्यक्रम की शुरुआत नीमच विधायक दिलीप सिंह परिहार जिला पंचायत अध्यक्ष सज्जन सिंह चौहान खेल एवं युवक कल्याण विभाग के अधिकारी कर्मचारियों की उपस्थिति में किया गया।