बालिग कन्याओं के विवाह पर कर रहे है स्वेच्छा से मदद
जीरन। कई जगह चुनाव में जीते हुए जनप्रतिनिधि अपने किए हुए वादों को भूल कर अपनी जेब भरने में लग जाते हैं वह जनता के हित के कार्य समय पर नहीं करते हैं पर नीमच जिले के एक सरपंच ने उन्हीं की पंचायत के हर ग्राम की की कन्याओं के प्रति अपनी दरियादिली दिखा कर एक अनोखा कार्य कर रहे हैं जिसकी अंचल में काफी तारीख भी हो रही है हम बात कर रहे है जीरन तहसील की कोटड़ी इस्तमुरार पंचायत की जहाँ के सरपंच श्री पाल सिंह सिसोदिया द्वारा चुनाव में अपनी पंचायत के किसी भी मे गांव में जिस भी बालिग बालिका का विवाह होगा उस परिवार को अपने निजी व्यय से कन्यादान हेतु राशि के रूप में ₹21000 का योगदान दिया जाएगा उसी कड़ी में हाल ही में पंचायत के गांव में दो जगह हो रही शादियों में जाकर दोनों परिवार में इक्कीस इक्कीस हजार की कन्या दान राशि सप्रेम भेंट की इस अवसर पर ग्राम सरपंच सहित पंच आनंदीलाल शर्मा एवम पंकज तोमर एवम सभी साथीगण उपस्थित थे।