सिंगोली (निखिल रजनाती) । पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थ की तस्करी एवं नशे के विरूद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत सिंगोली पुलिस को 102 किलोग्राम डोडाचूरा के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है।प्राप्त जानकारी के मुताबिक दिनांक 28 नवम्बर 2022 सोमवार को अवैध मादक पदार्थ की धरपकड़ व नाकाबंदी हेतु लगाई गई विशेष पुलिस टीम के द्वारा सिंगोली-नीमच सड़क मार्ग पर स्थित रूघनाथपुरा फंटा पर नाकाबंदी के दौरान नीमच तरफ से एक सफेद टोयोटो कोरोला कार आरजे 19 सीए 1053 तेजगति से आती दिखी जिसे नाकांबदी में लगे फोर्स की मदद से रोककर टोयोटा कार की तलाशी लेने पर कार के अंदर 5 प्लास्टिक के काले रंग के कट्टों में अवैध मादक पदार्थ कुल वजनी 102 किलोग्राम डोडाचूरा होना पाया गया जिसको एनडीपीएस एक्ट के अज्ञापक प्रावधानों का पालन करते हुए आरोपीगण मोहनराम पिता रामचन्द्रराम विश्नोई 49 साल निवासी गोदारों की ढाणी, ग्राम बर्जसर थाना लोहावट तहसील फलौदी जिला जोधपुर राज.एवं बहादुरसिंह पिता गोपीलाल दरोगा उम्र 28 साल निवासी ग्राम किशनपुरा थाना सिंगोली को गिरफ्तार करके डोडाचूरा के साथ ही तस्करी में उपयोग की जा रही कार एवं आरोपियों के मोबाइल जब्त किए गए एवं थाना सिंगोली पर अपराध क्रमांक 201/22 धारा 08/15 एनडीपीएस एक्ट का कायम कर विवेचना में लिया गया है। विवेचना के दौरान आरोपियों से डोडाचूरा के संबंध में पूछताछ जारी है।