प्रदीप जैन अध्यक्ष एवं विजय भण्डारी बने सचिव
सिंगोली (निखिल रजनाती) ।स्थानीय कपड़ा एवं बर्तन व्यापारियों की आवश्यक बैठक 29 नवम्बर मंगलवार शाम को व्यापार महासंघ के अध्यक्ष प्रकाशचंद्र नागौरी एवं किराणा व्यापारी प्रतिनिधि राजेश भण्डारी की उपस्थिति में स्थानीय दिगंबर बघेरवाल जैन मांगलिक भवन पाण्डेजी की बावड़ी पर आयोजित की गई।बैठक में पुरानी कार्यकारणी को भंग करते हुए नवीन कार्यकारणी का गठन किया गया जिसमें सर्वानुमति से अध्यक्ष प्रदीप जैन,उपाध्यक्ष मनोज मोहीवाल और राजकुमार जैन, सचिव विजय भण्डारी, कोषाध्यक्ष पिन्टू बगडा, सहसचिव प्रकाश प्रजापत,संगठन मंत्री मनोज ताथेड़िया को बनाया गया वहीं कार्यकारणी सदस्य के रूप में प्रदीप मोगरा, राजेश नागौरी, नीरज बागडिया, पारस साकुण्या, अभिषेक ठोला, सुनिल सेठिया, राहुल बागड़िया, भगवतीलाल मोहिवाल, प्रमोद गांधी, मुकेश मोहिवाल को लिया गया। बैठक में उपस्थित सभी व्यापारियों ने नवनियुक्त अध्यक्ष प्रदीप जैन सहित कार्यकारणी के सभी सदस्यों का स्वागत किया।बैठक में व्यापार महासंघ अध्यक्ष प्रकाशचंद्र नागौरी एवं नवनियुक्त अध्यक्ष प्रदीप जैन ने व्यापारी एकता को बनाए रखने की बात कहते हुए संगठन को मजबूत बनाने के लिए काम करने की अपील की जबकि संगठन के पूर्व अध्यक्ष सुधीर लसोड़ एवं सचिव धीरज मोटानाक ने सभी व्यापारियों का सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया।बैठक में सभी व्यापारियों ने सर्वानुमति से चतुर्दशी को दुकानें बंद रखने का निर्णय लिया।संचालन विजय भण्डारी ने किया एवं सुधीर लसोड़ ने आभार व्यक्त किया।