logo

श्री गोपाल मंदिर बघाना में तीन दिवसीय कार्यक्रमों का हुआ आयोजन

नीमच। श्री अग्रवाल पंचायत समिति बगाना द्वारा संचालित श्री गोपाल मंदिर जीर्णोद्धार के फलस्वरूप शुक्रवार से तीन दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं मंदिर में जीर्णोद्धार के साथ ही कलश स्थापना व ध्वज दंड स्थापना महोत्सव रखा गया है समिति के अध्यक्ष कमल गर्ग सचिव गोपाल गर्ग एवं मंदिर व्यवस्थापक चंचल गर्ग ने जानकारी देते हुए बताया कि मंदिर में प्रातः 10:30 बजे से दोपहर 4:00 बजे तक जलाधीवास एवं धान्यधी वास किया गया वही 3 दिसंबर शनिवार को प्रातः 10:30 बजे से शाम 4:00 बजे तक मंडल पूजन हवन प्रारंभ होगा जिसमें कपासधीवास पुष्पधीवास तथा 4 दिसंबर को दोपहर 12:00 से 12:35 बजे तक कलश एवं ध्वजा दंड स्थापना पूर्णाहुति कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा मंदिर जीर्णोद्धार के मुख्य जजमान गोपाल गर्ग जी जी व कलश स्थापना एवं ध्वजा दंड स्थापना के मुख्य जजमान चंचल कमल नयन रहेंगे।

Top