सिंगोली(निखिल रजनाती)। 02 दिसम्बर 2022 शुक्रवार को रतनगढ़ पुलिस थाने के अंतर्गत आने वाले सिंगोली तहसील के ग्राम हाथीपुरा में तस्कर के अवैध कब्जे पर प्रशासन का बुल्डोजर चला जिसमें बगैर अनुमति और सरकारी जमीन पर किए गए निर्माण को जेसीबी मशीन से जमींदोज कर दिया गया।बताया जा रहा है कि ग्राम हाथीपुरा में गत दिनों केन्द्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो द्वारा लगभग 17 क्विंटल डोडाचूरा पकड़े जाने के दौरान तस्करों द्वारा सीबीएन और पुलिस टीम पर फायरिंग की गई थी हाँलांकि घटना में किसी तरह की हानि नहीं हुई थी लेकिन प्रशासन की जवाबी कार्यवाही के रूप में मादक पदार्थों की धरपकड़ एवं फायरिंग से जुड़े लोगों के अवैध कब्जे चिन्हित करके शुक्रवार को बड़ी संख्या में उपस्थित प्रशासनिक अमले द्वारा कार्यवाही को अंजाम दिया गया।जानकार सूत्रों के मुताबिक तस्करों ने अपनी सुविधानुसार गैरकानूनी कृत्य करने के लिए नाजायज तरीके से गोदाम और सर्वसुविधायुक्त भवन का निर्माण भी किया गया है लेकिन डोडाचूरा की बरामदगी,फायरिंग की घटना और तस्करी के लिए प्रयुक्त किए जा रहे वाहनों में बड़ी संख्या में अवैध हथियार जब्ती के कारण मामला बहुत गम्भीर हो गया जिसके बाद प्रशासन ने रणनीति बनाकर जावद की एसडीएम शिवानी गर्ग के नेतृत्व में तस्करी में शामिल लोगों के खिलाफ अवैध निर्माण को जमींदोज करने की कार्यवाही को अंजाम दिया गया।इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिस और प्रशासन के कर्मचारी मौजूद थे।