नीमच। स्वर्गीय सीताराम जाजू शासकीय कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय के नवनियुक्त जनभागीदारी अध्यक्ष विजय बाफना ने शुक्रवार को समारोह पूर्वक कार्यक्रम में विधिवत पदभार ग्रहण किया। साथ ही प्रतिभा वान छात्राओं का सम्मान कर उन्हें पुरस्कार वितरण भी किया गया। पदभार ग्रहण समारोह में नीमच विधायक दिलीप सिंह परिहार जिला अध्य्क्ष पवन पाटीदार,समाज सेवी संतोष चोपड़ा,नगर पालिका अध्यक्ष स्वाति चोपड़ा वंदना खंडेलवाल किरण शर्मा पीजी कॉलेज के प्राचार्य वीके जैन जाजू कॉलेज के प्राचार्य एनके डबकरा सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं समाजसेवी व कॉलेज की छात्राएं बड़ी संख्या में मौजूद रहे। इस दौरान जनभागीदारी समिति अध्यक्ष विजय बाफना ने कई घोषणाएं भी की, विजय बाफना ने बताया कि जनभागीदारी समिति के माध्यम से एक नवाचार यहां किया गया है जिसमें जनसहयोग से नीमच की बालिकाओं को निशुल्क व्यवसायिक पाठ्यक्रम की कोचिंग दी जा रही है बालिकाओं को व्यवसायिक पाठ्यक्रम के लिए इंदौर भोपाल कोटा जयपुर जैसे बड़े शहरों में नहीं जाना पड़ेगा। और निशुल्क कोचिंग मैं आने वाले व्यय की पूर्ति के लिए शहर के दानदाताओं के सामर्थ्य के अनुरूप 5 हजार से 11 हजार का वार्षिक सहयोग भी प्राप्त किया जाएगा, इसके अतिरिक्त महाविद्यालय में कैंटीन व फोटो कॉपी शॉप की व्यवस्था भी की जाएगी, जिसका संचालन महाविद्यालय की छात्राओ द्वारा किया जाएगा, कोचिंग के बाद छात्राओं की नौकरी के लिए बाहर की कंपनियों को बुलाकर प्लेसमेंट की व्यवस्था भी यहां की जाएगी। महाविद्यालय में अध्यापकों और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की भी पूर्ति भी की जाएगी इसके अतिरिक्त परिषद में खेल ग्राउंड का प्रस्ताव रख कर बालिकाओं के लिए खेल ग्राउंड भी बांग्ला नंबर 60 में लिया जाएगा,जिसको लेकर एक मांग पत्र भी जनभागीदारी अध्यक्ष एवं कालेज प्राचार्य द्वारा नीमच विधायक दिलीप सिंह परिहार व नगरपालिका अध्यक्ष स्वाति चोपड़ा को सौंपा है कार्यक्रम समाप्ति के दौरान विद्यालय की प्रतिभावान छात्राओं का सम्मान एवं पुरस्कार वितरण की किया गया।