सिंगोली (निखिल रजनाती)। 03 दिसम्बर शनिवार को स्थानीय शासकीय महाविद्यालय सिंगोली में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए जिसमें राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत वोटर आईडी में नाम जुड़वाने एवं स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन योजना के अंतर्गत सफल होने के महामन्त्रों से भी विद्यार्थियों को अवगत कराया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य वक्ता सिंगोली तहसीलदार राजेश सोनी एवं कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल के प्रभारी प्राचार्य राजेंद्र जोशी के द्वारा विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन कार्यक्रम प्रभारी कुमारी भारतीय चंदेल के द्वारा किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय परिवार के जावेद हुसैन कुरेशी, डॉक्टर भरतलाल चौहान, रामबाबू शर्मा, दिनेशचंद्र सालवी, शैलेश पहाड़े, परमलाल अहिरवार, डा.जयसिंह यादव, विजयकुमार टाक, श्रीमती गुणमाला पाराशर एवं बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित थे।