logo

सम्भाग स्तरीय एथलेटिक्स में सिंगोली का प्रतिनिधित्व

सिंगोली (निखिल रजनाती)। उच्च शिक्षा विभाग के अंतर्गत आयोजित महाविद्यालयीन खेल प्रतियोगिताओं में सम्भाग स्तरीय प्रतियोगिता में सिंगोली महाविद्यालय के विद्यार्थी प्रतिनिधित्व कर रहे हैं।उक्त आशय की जानकारी देते हुए शासकीय महाविद्यालय सिंगोली की क्रीड़ा अधिकारी कु.भारती चंदेल ने बताया कि दो दिन दिनांक 04 दिसम्बर 2022 से 05 दिसम्बर 2022 तक आयोजित संभाग स्तरीय ऐथलटिक्स प्रतियोगिता में शासकीय महाविद्यालय सिंगोली से रितुबाला धाकड़ गोला फेंक एवं 10 कि.मी. की दौड़ प्रतियोगिता में जबकि शंभूलाल 100 मी.एवं 400 मी.दौड प्रतियोगिता में अपनी खेल प्रतिभा का जोहर दिखाएंगे।

Top