सिंगोली (संवाददाता)। राष्ट्रीय स्तर के रजिस्टर्ड सामाजिक संगठन उज्जवल भारत अभियान के संरक्षक स्वामी देवस्वरूपानंद जी महाराज एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष दिव्यनारायणसिंह ने संगठन के प्रति सक्रियता को देखते हुए नीमच जिले के सिंगोली निवासी प्रदीप जैन को पुनः मध्यप्रदेश राज्य में प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया है।जैन ने संगठन के प्रति पूर्ण निष्ठा के साथ काम करते हुए प्रदेश में संगठन को मजबूत बनाने का काम किया जिसके चलते उन्हें दोबारा जिम्मेदारी सौंपी गई।श्री जैन के पुनः प्रदेश अध्यक्ष बनने पर संगठन से जुड़े सभी लोगों और समर्थकों में हर्ष की लहर है।उज्जवल भारत अभियान के फिर से प्रदेशाध्यक्ष बनने पर समर्थकों ने श्री जैन को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।जैन ने बताया कि संगठन को सक्रिय और मजबूत बनाने के लिए शीघ्र ही प्रदेश में नवीन कार्यकारिणी का गठन किया जाएगा।