logo

2 वाहन चोर चढे सिंगोली पुलिस के हत्थे चोरी की 5 मोटर साईकलें भी बरामद

सिंगोली(निखिल रजनाती)। गत दिनों पुलिस टीम सिंगोली को वाहन चोरी के प्रकरण में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 5 मोटरसाईकल कुल कीमती 3 लाख 10 हजार रूपये की बरामद करने में सफलता हासिल की है।दिनांक 27.11.2022 को फरियादी नन्दकिशोर पिता रामसख धाकड उम्र 50 साल निवासी ग्राम झाॅतला, थाना सिंगोली ने डायल 100 नंबर पर फोन लगाकर पुलिस को सूचना देकर गाडी बुलवाकर मोटर साईकल क्रमांक   एमपी-44-MV-2992 एवं आरोपी शाहिलनाथ पिता मुकेश नाथ जाति नाथबाबा उम्र 22 साल निवासी इन्द्रा आवास कालौनी,वार्ड नंबर 14,रतनगढ, थाना रतनगढ को सुपुर्द करते हुऐ बताया कि उसके वाहन को तीन लोगो द्वारा चुराकर ले जाते समय साहिलनाथ को गाॅव के लोगों ने पकड़ा तथा अन्य लोग वहाँ से भाग गये।फरियादी की रिपोर्ट पर थाना सिंगोली पर अपराध क्रमांक 200/22 धारा 379 भादवि का कायम कर विवेचना में लिया गया।विवेचना के दौरान आरोपी साहिलनाथ से पूछताछ करने पर उसने अपने साथियों के साथ मिलकर गाडियों की चोरी करना स्वीकार किया गया।फिलहाल आरोपी साहिलनाथ एवं शाहरूख को गिरफ्तार कर एमपी 44 एमवी 2992(हीरो स्पलेंडर),एमपी44 एमएस 1448(एच एफ डीलक्स),एमपी44 बीए 6037(हीरो स्पलेंडर),आरजे 09 डीएस 4283(सुपर स्पलेंडर),आरजे 09 सी एस 4974(एच एफ डीलक्स) कुल 5 मोटरसाईकलें कीमती 3 लाख 10 हजार की बरामद की गई है।प्रकरण में शेष तीन आरोपियों की तलाश जारी है जिनसे और भी मोटरसाईकल बरामद होने की संभावना है।

Top