सिंगोली(निखिल रजनाती)। करणी सेना परिवार मध्यप्रदेश के दबंग नेतृत्वकर्ता ठाकुर जीवनसिंह शेरपुर के नेतृत्व में होने वाला 21 सूत्रीय माँगों को लेकर महाआंदोलन एवं जनसभा के सफल होने की मनोकामना को लेकर करणी सेना परिवार द्वारा उमाहेड़ा से भादवामाता एवं भाटखेड़ीखुर्द से आंतरी माताजी तक पैदल यात्रा निकाली गई।उक्त जानकारी करणी सेना के मीडिया प्रभारी महेन्द्रसिंह राठौड़ ने देते हुए बताया कि पदयात्रा क्रमशः उमाहेड़ा से भादवामाता दोपहर 12 बजे पहुंची और 21 सूत्रीय मांग का लेटर पैड माता जी के श्री चरणों में अर्पित किया एवम राजपुत समाज सेवा सदन में नीमच तहसील स्तरीय बैठक संपन्न हुई तत्पश्चात ठी.भाटखेड़ी खुर्द से दोपहर 3 बजे आंत्री माताजी पद यात्रा पहुँची जहाँ 21 सूत्रीय मांग का लेटर पैड माताजी को भेंट किया गया और सफल आयोजन की मनोकामना की वहीं आंत्री माताजी मंदिर प्रांगण में बैठक भी संपन्न हुई।करणी सेना परिवार नीमच द्वारा क्रमशः दोनों ही पदयात्रा में सम्मिलित हुए समस्त करणी सैनिकों का आभार व्यक्त किया एवं क्रमशः दोनों बैठकों में 8 जनवरी से शुरू किए जाने वाले जनआंदोलन को लेकर मुख्य मुख्य बिंदुओं पर चर्चा की गई तथा अधिक से अधिक संख्या में भोपाल एकत्रित होने का आव्हान किया गया।इस अवसर पर करणी सेना परिवार के वरिष्ठजन एवं जिला एवं तहसील से समस्त करणी सैनिक उपस्थित रहे।