कुकड़ेश्वर--थाना कुकड़ेश्वर अंर्तगत कृषि भुमि पर सिंचाई करते वक्त
कंरट लगने से मोके अचेत हो गये थाने व परिजनों से जानकारी अनुसार कुकड़ेश्वर निवासी शंकरलाल कुम्हार अपने कुएं पर खेत में सिंचाई करने नित्य की भांति साय 4 बजे वाले टर्न पर कुकड़ेश्वर, आमद रोड़ स्थित राती देवी माता जी मंदिर के पास अपने खेत पर सिंचाई कर रहे थे कि मेड के पास से निकल रहे तारों में फाल्ट होने से कृषक को कंरट लग गया होगा जो मोके पर ही जमीन पर गिर गया घटना की जानकारी परिजनों को रात 7 बजे के आसपास उनके मोबाईल पर फोन लगाया फोन नहीं उठाने पर छोटा पुत्र कारुलाल कुए पर पंहुचा वहा देखा तो पिता जमीन पर गिरे हुए थे मोके पर पंहुच मोटर बंद कर शंकर लाल जी को कुएं से मनासा शासकीय अस्पताल ले कर गये जहाँ से कुकड़ेश्वर थाने पर सुचना दी गयी डॉक्टर ने मृत घोषित करने पर पुलिस ने मृग कायम कर सुबह पीएम कर बाडी परिजन को दी गयी शंकरलाल कुम्हार उम्र करीबन 70 वर्ष हंसमुख मिलन सार व्यक्ति थे इनकी शवयात्रा निवास स्थल से निकाली गई व मुक्ति धाम पर पुत्र किशोर, तारा चंद, कारुलाल व परिजनों ने दी