logo

जिला स्तरीय मुख्यमंत्री कप खेलकूद प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन तीनों विकास खंड से 400 से अधिक बच्चों ने लिया भाग

नीमच। खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा मुख्यमंत्री कप जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन मंगलवार को स्थानीय क्रमांक 2 मैदान परिसर में किया गया। जिसमें तीनों विकासखंड के लगभग 425 बच्चों ने भाग लेकर अपनी प्रतिभाओं का प्रदर्शन किया। खेल एवं युवा कल्याण विभाग के ब्लॉक समन्वयक दीपक कुमावत ने जानकारी देते हुए बताया कि खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा मुख्यमंत्री कप जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन आज कराया जा रहा है जिसमें तीनों विकासखंड से 425 बालक बालिका खिलाड़ियों ने भाग लिया है मुख्यमंत्री कप जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में कबड्डी वॉलीबॉल फुटबॉल कुश्ती एथलेटिक खो-खो भाला फेंक गोला फेक दौड़ सहित अन्य गेम शामिल किए गए जिसमें बच्चों ने भाग लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया है जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय तृतीय आने वाले बालक बालिकाओं को ट्रॉफी और मेडल प्रदान किए जाएंगे इसके बाद टीम का चयन संभाग स्तर के लिए किया जाएगा। जिसमें चयनित खिलाड़ी नीमच जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे। कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर एसपी सूरज कुमार वर्मा मौजूद रहे जिन्होंने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर खेलों की शुरुआत की वही पुरस्कार वितरण के दौरान नीमच विधायक दिलीप सिंह परिहार ने उपस्थित रहकर विजेता खिलाड़ियों को ट्रॉफी और मेडल प्रदान किए।

Top