logo

संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव जी अंबेडकर की पुण्य तिथी पर कांग्रेसजनों ने किया नमन 

नीमच।महेन्द्र उपाध्याय।ब्लॉक कांग्रेस कमेटी नीमच एवं ज़िला कांग्रेस अनुसूचित विभाग के नेतृत्व में स्थानीय मैसी फ़र्गुसन चौराहा स्थित डॉक्टर अंबेडकर जी के 67 वे परिनिर्वाण दिवस पर कांग्रेसजनों ने उनकीं मूर्ति पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किये।इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस सचिव उमराव सिंह गुर्जर बताया कि कुछ महापुरुष ऐसे हुवे जो भविष्य की सोच रखकर कार्य करते थे,बाबा साहब भी उन्हीं महापुरुषों में एक थे ।उन्होंने सफलता के तीन मंत्र दिये, शिक्षित हो,संगठित रहो,संघर्ष करो । कुछ वर्ष पूर्व किसानो द्वारा सरकार के ख़िलाफ़ किया आंदोलन उनके इसी मंत्र पर हुआ किसानों ने संगठित होकर संघर्ष किया एक साल बाद सरकार को किसानों के विरुद्ध पारित काला क़ानून वापस लेना पड़ा। नीमच ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष मुकेश कालरा ने स्मरण करते हुवे कहा कि आज के परिदृश्य में ऐसे हालात पैदा हो गये जिस कारण उनकी प्रासंगिकता बढ़ गयी है ।आज हमारी अभिव्यक्ति की आज़ादी पर हमला हो रहा है ,देश में अघोषित इमरजेंसी जैसे हालात निर्मित हो गये है,संवैधानिक मूल्यों का हनन हो रहा है सांप्रदायिकता को बढ़ावा दिया जा रहा है,जातिगत भेदभाव की घटना बढ़ गयी है ।इस वर्तमान परिदृश्य में बाबा साहब की मानवता वादी विचारधारा का महत्व और भी आवश्यक हो जाता है।कार्यक्रम को ज़िला अनुसूचित विभाग ज़िला अध्यक्ष महेश वीरवाल ज़िला महामंत्री ओम शर्मा,देवेंद्र परिहार, रमेश कदम ने भी संबोधित किया।इस दौरान पार्षद योगेश प्रजापति,पार्षद प्रतिनिधि मुकेश पोरवाल, राकेश सोनकर, मोनू लोक्स, मो.हुसैन कारपेंटर, बलवंत यादव, मनोहर अम्ब, धर्मेंद्र परिहार, अमर सिंह जयंत, गजेंद्र यादव, रवि अम्ब, इलियास क़ुरैशी, राकेश वर्मा,जावेद दुर्रानी, बद्री आचार्य,विक्रम घेघंट् सहित कांग्रेसजन उपस्थित रहे ।

Top