मनासा।राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण संगठन नई दिल्ली के मार्गदर्शन एवं मध्य प्रदेश राज्य एड्स नियंत्रण समिति के सहयोग से रेड रिबन क्लब राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई शासकीय आर.वी. कॉलेज मनासा के स्वयंसेवकों ने आनलाइन प्रश्न मंच प्रतियोगिता में क्लब स्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम स्थान निकिता वेद ,द्वितीय स्थान समीर मंसूरी, तृतीय स्थान नीलम पुरोहित, जिला स्तरीय प्रतियोगिता में निकिता वेद ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। विश्वविद्यालय स्तरीय प्रतियोगिता में पूरे नीमच जिले का प्रतिनिधित्व करते हुए निकिता वेद ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। स्वयंसेवकों द्वारा प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर महाविद्यालय प्राचार्य डॉ एम एल धाकड़ एवं एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी प्रो. अरुण कुमार चौरसिया एवं महाविद्यालय समस्त स्टाफ ने बधाई शुभकामनाएं देते हुए उज्जवल भविष्य की कामनाएं की।