नीमच। 9 से 15 जनवरी तक स्थानीय दशहरा मैदान में आयोजित होने वाली साध्वी ऋतंभरा जी के मुखारविंद से श्री राम कथा के कार्यालय का शुभारंभ मंगलवार को स्थानीय टैगोर मार्ग स्थित कमल इलेक्ट्रिक पर किया गया, इस दौरान महामंडलेश्वर सुरेशानंद शास्त्री महंत अयोध्या दास जी महाराज विधायक दिलीप सिंह परिहार जिला अध्य्क्ष पवन पाटीदार,नपा अध्य्क्ष स्वाति चोपड़ा,व्यापारी संघ अध्य्क्ष राकेश भरद्वाज, समाज सेवी संतोष चोपड़ा,अजय सिहल,कमल अग्रवाल मुख्य अतिथि के रूप में कार्यालय के शुभारंभ अवसर पर मौजूद रहे।श्री राम कथा का यह आयोजन गोयल एवं चोपड़ा परिवार द्वारा अपने पित्र पुरुषों की स्मृति में किया जा रहा है वात्सल्य सेवा समिति एवं चोपड़ा गोयल परिवार के सदस्य संतोष चोपड़ा, अनिल गोयल राकेश भारद्वाज अजय सिंघल ने संयुक्त रूप से जानकारी देते हुवे बताया कि 9 से 15 जनवरी तक स्थानीय दशहरा मैदान में दीदी मा साध्वी रितंभरा जी के मुखारविंद से राम कथा का आयोजन किया जाना है जिसको लेकर आज कार्यालय का उद्घाटन यहां किया गया है इसके अतिरिक्त आयोजन समिति द्वारा राम कथा के आयोजन को लेकर विभिन्न समितियों का गठन भी किया गया है जिसमें पांडाल व्यवस्था पार्किंग व्यवस्था श्रद्धालुओं के ठहरने और भक्तों की व्यवस्था सहित वाहन पार्किंग लाइट और साउंड व्यवस्था जैसी व्यवस्थाओं के कार्य समिति को सोपे जाएंगे रामकथा को लेकर 9 जनवरी को विशाल कलश यात्रा निकाली जाएगी जो शहर के प्रमुख मार्गो से होती हुई कथा स्थल पर पहुंचेगी जहा कलश यात्रा का समापन होगा, इसके बाद दीदी मां साध्वी ऋतंभरा जी के मुखारविंद से राम कथा का प्रारंभ होगा जिसका विश्राम 15 जनवरी को किया जाएगा।