सिंगोली (निखिल रजनाती)। शासकीय महाविद्यालय सिंगोली की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई एवं स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन योजना के संयुक्त तत्वाधान में 6 दिसंबर मंगलवार को डॉ.भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। उक्त आशय की जानकारी देते हुए महाविद्यालय की क्रीड़ा अधिकारी कु.भारती चंदेल ने बताया कि कार्यक्रम का मुख्य विषय विद्यार्थियों को स्वावलंबी बनाना था।इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रभारी प्राचार्य प्रो.सोनिया गोसर के द्वारा की गई।कार्यक्रम का मंच संचालन दिनेशचंद्र सालवी द्वारा किया गया जबकि जावेद हुसैन कुरेशी एवं डॉक्टर जयसिंह यादव द्वारा विद्यार्थियों को डॉ.भीमराव अंबेडकर के जीवन से संबंधित जानकारी प्रदान की गई।इस मौके पर महाविद्यालय परिवार के डॉ. भरतलाल चौहान, परमलाल अहिरवार, विजयकुमार, स्पर्श लसोड, राकेश जोशी, गुणमाला पाराशर एवं बड़ी संख्या में छात्र छात्राएँ उपस्थित थे।