logo

सिंगोली पुलिस ने जुआ खेलते पूर्व पार्षद सहित 7 को किया गिरफ्तार

 
  सिंगोली (निखिल रजनाती)। सिंगोली पुलिस ने बीती रात सिंगोली में जुआ खेलते हुए पूर्व पार्षद सहित 7 लोगों को गिरफ्तार किया। नीमच जिले में अवैध सट्टा-जुआ,अवैध हथियारों की धरपकड़ एवं फरार आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना प्रभारी थाना सिंगोली निरी केसी चौहान की टीम द्वारा मंगलवार-बुधवार की दरम्यानी रात में 7 लोगों को जुआ खेलते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार करके नगदी बरामद की गई।प्राप्त जानकारी के मुताबिक दिनांक 06-7.12.2022 की रात में मुखबीर सूचना पर आरोपीगण शिवलाल पिता मदनलाल खटीक उम्र 25 साल निवासी सिंगोली,भरतकुमार पिता सागरमल सेन उम्र 31 साल निवासी सिंगोली,जाहिद पिता जहुर हुसैन उम्र 35 साल निवासी सिंगोली,अर्जुन पिता पीरूलाल मेहर निवासी सिंगोली,घनश्याम पिता भुवानसिंह लबाना उम्र 45 साल निवासी सिंगोली,शांतिलाल पिता भंवरलाल शर्मा उम्र 32 साल निवासी सिंगोली, पूर्व पार्षद शोकिन पिता कंवरलाल बलाई उम्र 36 साल निवासी सिंगोली को माधवविलास सिंगोली रोड,नीम के पेड के पास की आड में अवैध तरीके से लाभ कमाते रंगे हाथ पकड़ा जिनके कब्जे से 52 ताश के पत्ते व कुल 9750 रूपये की राशि जब्त कर थाना सिंगोली पर 13 जुआ एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया।

Top