logo

मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा के साथ तीन दिवसीय आयोजनो का हुआ समापन

नीमच। स्कीम नंबर 36 बी में जय शिव बालाजी मंदिर समिति के तत्वाधान में जय शिव बालाजी नवनिर्मित मंदिर में शिव परिवार राम भक्त हनुमान एवं शीतला माता की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम गुरुवार को प्रखंड विद्वान पंडितों की उपस्थिति में मंत्र उच्चारण के साथ संपन्न किया गया। ओयोजन समिति के सदस्य उमेश शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि जय शिव बालाजी मंदिर स्कीम नंबर 36 बी सीताराम जाजू नगर में नवनिर्मित शिव बालाजी मंदिर में तीन दिवसीय मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन रखा गया था जिसमें प्रथम दिन 6 दिसंबर को कलश यात्रा के साथ विभिन्न कार्यक्रम प्रारंभ किए गए इसी के साथ ही आज गुरुवार को राम भक्त हनुमान शिव परिवार एवं शीतला माता मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ प्रखंड विद्वान पंडितों की उपस्थिति में की गई।इसी के साथ ही प्रसाद वितरण और भंडारे के बाद तीन दिवसीय आयोजनों का समापन किया गया।

Top