logo

एसपी ने आम नागरिकों को दिलाई यातायात जागरूकता की शपथ

नीमच।  सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के उद्देश्य से माननीय उच्च न्यायालय और पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं वहीं प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान द्वारा भी यातायात नियमों के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से पूरे प्रदेश में सड़क सुरक्षा को लेकर यातायात नियमों का पालन करने को लेकर संदेश पारित किया गया है उसी कड़ी में शुक्रवार को स्थानीय फवारा चौक पर एसपी सूरज कुमार वर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुंदर सिंह कनेश नगर पुलिस अधीक्षक फुल सिंह परस्ते केंट थाना प्रभारी ओर यातायात प्रभारी की उपस्थिति में आम नागरिकों को यातायात नियमो के पालन को लेकर  शपथ दिलाई गई। एसपी सूरज कुमार वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि उच्च न्यायालय और पुलिस मुख्यालय द्वारा सड़क दुर्घटनाओं को गंभीरता से लिया जा रहा है सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के प्रयास भी किए जा रहे हैं प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान द्वारा भी बीते कल प्रदेश की जनता के लिए सड़क सुरक्षा को लेकर यातायात नियमों का पालन करने हेतु संदेश पारित हुआ है उसी कड़ी में आज जिला मुख्यालय सहित जिले के सभी थानों पर आम नागरिकों को यातायात में जागरूकता लाने को लेकर शपथ दिलाई गई है शपथ में एंबुलेंस को रास्ता देने एक्सीडेंट पीड़ित को मदद करने सीट बेल्ट लगाने हेलमेट लगाने एवं यातायात नियमों का पालन करने को लेकर जागरूक किया गया है इसके अतिरिक्त ट्रैफिक कोआर्डिनेशन कमेटी भी बनाई गई है जिसकी बैठक हर 15 दिन में ली जाती है जिसमें यातायात नियमों के साथ ही स्पीड नियंत्रण ट्राफिक बोर्ड सहित अन्य गतिविधियों पर कार्रवाई को लेकर चर्चा की जाती है।

Top