नीमच। केंट थाना अंतर्गत आनेवाले जैन भवन रोड़ स्थित मुख्य चैराहें पर एक शुक्रवार को बैंक के केश वाहन ओर ट्रेक्टर की जोरदार टक्कर हो गई,हालांकि घटना में कोई चोटिल नही हुवा है परंतु टक्कर में केश वाहन क्षति ग्रस्त हो गया।शहर में एक यहीं चैराहा नहीं बल्कि इसके अलगे चैराहें पर भी आए दिन कोई ना कोई हादसा होता रहता है चैराहों पर किसी तरह का कोई साइन बोर्ड, स्प्रीड बैकर या फिर कोई अन्य व्यवस्था नहीं है। इसी कारण यहां आए दिन हादसे होते रहते है स्थानीय लोगों ने नगर पालिका और अन्य आलाधिकारियों से मांग की है कि जल्द ही यहां कोई साइन बोर्ड या हादसों को रोकने के लिए स्पीड ब्रेकर सहित अन्य व्यवस्थाएं की जाए।