logo

सिटी के गणेश मंदिर पर विराजें शिव परिवार व माताजी,हुवे धर्मिक आयोजन

नीमच। नयाबाजार नीमच सिटी स्थित श्री गणेश मंदिर के जिर्णोद्धार पश्चात् गुजराती मोची समाज नीमच सिटी द्वारा गणेश मंदिर पर 2 दिवसीय प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव का आयोजन 8 व 9 दिसम्बर को आयोजित किया गया जिसमे प्रथम दिवस गणपति स्थापना कलश यात्रा प्रतिमा संस्कार व मंदिर पर कलश,ध्वजा, शिव परिवार प्रतिष्ठा व माताजी की मूर्ति प्रतिष्ठा की बोली का कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसमें समाजजनों ने बढचढ कर लाखों में बोलियां लगाई।वही आज शुक्रवार को प्राण प्रतिष्ठा सहित विभिन्न कार्यक्रमों के साथ आयोजन की पूर्णाहुति की गई।श्री गुजराती मोची समाज नीमच सिटी के अध्यक्ष राजेश गुजेटिया व वरिष्ठ भगतकुमारं लाखोटिया ने बताया कि गुरूवार 8 दिसम्बर को दोपहर 1 बजे सिटी रोड़ स्थित कल्याणेश्वर मंदिर से कलश यात्रा निकली गई जिसका समापन नयाबाजार स्थित गणेश मंदिर पर हुआ। इसके पश्चात् शाम 4 से 6 बजे तक बोलियों का आयोजन व रात्रि में भजन संध्या का आयोजन हुआ।आज 9दिसम्बर शुक्रवार को दोपहर 12.25 से 12.31 तक श्री नर्मदेश्वर,श्री शिव परिवार व मां अम्बे की प्राण-प्रतिष्ठा, कलश व ध्वजा चढाने का कार्यक्रम आयोजित किया गया त्तपश्चयत दोपहर 1.30 बजे पूर्णाहुति तथा दोपहर 1.30 बजे से महाप्रसादी के साथ दो दिवसिय आयोजनों का समापन किया गया।

Top