मनासा। मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के तत्वाधान में एवं माननीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश महोदय( श्रीमान अध्यक्ष महोदय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण) नीमच श्री सुशांत हुददार के मार्गदर्शन में आज दिनांक 10 दिसंबर 2022 को शासकीय रामचंद्र विश्वनाथ महाविद्यालय में विशेष जागरूकता शिविर के उपलक्ष्य में सँविधान में महिलाओं के अधिकारों व कर्तव्यों के विषय पर उक्त शिविर का आयोजन किया गया।उक्त शिविर में स्कूल के 50-100 बालक बालिकाओं तथा स्टाफजन द्वारा भाग लिया गया।उक्त शिविर का संचालन पैरालीगल वोलियंटर्स समीर मंसुरी द्वारा किया गया। शिविर में उपस्थित छात्र छात्राओ को व्यवहार न्यायाधीश मनासा विशाल जेठवा साहब द्वारा सँविधान में महिलाओं के कानूनी अधिकारों एवं महिलाओं के विरूद्ध हिंसा एवं भेदभाव को समाप्त करने के सम्बन्ध में जानकारी मुहैया करवाई गई। उक्त कार्यक्रम में व्यवहार न्यायाधीश मनासा विशाल जेठवा साहब,महाविद्यालय प्राचार्य डॉ एम एल धाकड़, एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी अरुण कुमार चौरसिया, एनसीसी अधिकारी कुमावत जी तथा पैरालीगल वोलियंटर्स दिनेश राठौड़, समीर मंसूरी, फरज़ाना मंसूरी एवं समस्त स्टॉफजन एनएसएस स्वयंसेवक उपस्थित रहे, कार्यक्रम पश्चात आभार महाविद्यालय प्राचार्य एमएल धाकड़ साहब ने प्रकट करा।।