नीमच। ।शहर के विकास नगर क्षेत्र में विचरण करने के दौरान सड़क किनारे खाद्य पदार्थ खाते समय एक सांड के मुह में रसगुल्ले का टिन का डिब्बा फस गया जिससे वह विगत 2 दिनों से परेशान हो रहा था ओर मुह से खून भी निकलना शुरू हो गए थे जिसकी सूचना क्षेत्र वासियो द्वारा गौ सेवा समिति ओर गऊ सेवा दल को दी सूचना पर गो सेवक मोके पर पहुचे ओर सांड को काबू करते हुवे करीब 2 की मशक्कत के बाद सांड के मुह से डिब्बा निकाल कर उसका उपचार किया गया।गो सेवको ने बताया कि विकासनगर 14 /4 में दो-तीन दिनों से नंदी जी के जबड़े में लोहे का डब्बा फस गया था जिसके कारण ना तो वह कुछ खा रहा था नहीं पी पा रहा था और बहुत तकलीफ में था स्थानीय निवासियों की सूचना पर दल मोके पर पहुचा व काफी भागदौड़ ओर परेशानी के बीच नंदी जी को काबू किया गया आधे घंटे तक शहर का मुख्य मार्ग एलआईसी चौराहा भी जाम रहा।बड़ी मशक्कत के बाद सांड के मुह से डिब्बा निकाल कर उसे उपचार दिया गया। गौ सेवकों ने आमजन से अपील की है कि इस प्रकार की खाद्य सामग्री और टिन व लोहे के डिब्बे मैं रख कर सड़क किनारे ना फेंके जिस के कारण बेजुबान जानवर को क्षति पहुंच सकती है, आज के सेवा कार्य के दौरान पार्थ जोशी, जोजो ठाकुर, बबलू ग्वाला, मितेश अहीर साँवरा सुराह, काना हिनवार, हरिश व अन्य सदस्य मोजूद रहे।