logo

शुद्ध आहार से कैसे रहें निरोगी प्रशिक्षण शिविर सम्पन्न

नीमच। स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मस्तिष्क  निवास करता है। स्वस्थ मस्तिष्क ही व्यक्तितत्व का विकास करता है। स्वस्थ शरीर के लिए शुद्ध आहार आवश्यक होता है। शुद्ध आहार से मन पवित्र होता है तो शुद्ध विचारआते हैं।शुद्ध विचार से जीवन में प्रगति होती है।यह बात शिविर प्रशिक्षक रवि निर्मल भैया ने कही। वे नए दृष्टिकोण वाला सन टू ह्यूमन नीमच इकाई के तत्वावधान में रविवार सुबह 7 बजे गायत्री मंदिर परिसर में आयोजित प्रदर्शन प्रशिक्षण शिविर में बोल रहे थे ।उन्होंने कहा कि  प्रवचन नहीं बल्कि प्रयोगों के माध्यम से समयक  आहार समयक व्यायाम सम्यक नींद  के सूत्रों के से जीवन को रूपांतरित करने सभी प्रकार की बीमारियों से मुक्त करने और जीवन में आनंद के साथ जीवन जीने की सरल और सहज टेक्निक प्रदान करने वाले मिशन सन टू ह्यूमन का नए दृष्टिकोण वाला शिविर नीमच में आगामी 25 से 30 दिसंबर तक राठौर परिसर नीमच में प्रतिदिन सुबह 7 से 9 तक आयोजित किया जाएगा।सुबह केवल 2 घंटे के इस छह दिवसीय नि:शुल्क शिविर में पहले 3 दिन में शरीर के बेसिक सूत्रों को समझकर भरपूर आहार लेकर भी स्वस्थ स्वास्थ्य को कैसे प्राप्त कर सकते हैं और शरीर मेंऑक्सीजन के स्तर को बढ़ाकर ऊर्जा से लबालब रहा जा सकता है उसके सूत्र बताए जाएंगे तथा अंतिम 3 दिनों में सन टु ह्यूमन  के प्रणेता परम आलय द्वारा मन बुद्धि भावना विवेक विचार विश्वास सपने चेतन मन और अवचेतन मन चेतन मन और आत्मा का हमारी जिंदगी से संबंध आदि के सूत्रों पर विस्तार से जानकारी प्रदान की जाएंगी, शिविर में  पूज्य परम आलय जी जीवन को शक्तिशाली बनाने और स्वास्थ्य संकल्प विवेक पैदा करने वाले रिजल्ट ओरिएंटेड अमूल्य सूत्र एवं प्रयोग पर मार्गदर्शन प्रदान करेंगे। शिविर संयोजक महावीर ने बताया कि इस निशुल्क शिविर में भाग लेने से निश्चित रूप से जीवन में सकारात्मक परिवर्तन आएगा।शरीर में होने वाली अनेक बीमारियों से बचाव के लिए कार्यक्रम में डांस नहीं नृत्य प्रयोग की विधि का प्रशिक्षण भी प्रदान किया गया। कार्यक्रम में जल सेवक ओम प्रकाश गोयल संजय तेल ने स्वयं इंदौर की तर्ज पर नीमच नगर को स्वच्छ अभियान में नंबर वन बनाने के लिए कचरा पात्र के सही उपयोग का प्रशिक्षण प्रदान करते हुए बताया कि फलों के छिलके का गाय के लिए आहार में किस प्रकार उपयोग किया जाता है। डिस्पोजल का बहिष्कार कर स्टील के बर्तनों का अधिकाधिक उपयोग करने का मार्गदर्शन भी प्रदान किया गया।कार्यक्रम में कैलाश अहीर, रवि निर्मल ,  प्रेमप्रकाश ,परम बुद्धा आदि का भारत विकास परिषद पदाधिकारियों द्वारा शाल श्रीफल दुपट्टा प्रदान कर सम्मान किया गया। शिविर नि:शुल्क है लेकिन इसका पंजीयन जरूरी  है। इसके  लिए 88788 17666 नंबर पर व्हाट्सएप पर अपना नाम लिखकर भेजना होगा और लिंक प्राप्त होने पर उसे भरकर सबमिट करना होता है। इसके बाद प्रवेश पत्र को सोनी प्लाईवुड, स्वर्णदीप ज्वेलर्स ,होटल मधुबन, से प्राप्त कर सकते हैं उल्लेखनीय है कि परमालय के देश विदेश में 200 से अधिक नि:शुल्क शिविर आयोजित हो चुके हैं उस में भाग लेकर हजारों लोगों नेअपने शरीर मन और चेतना के स्तर पर जीवन में परिवर्तन किया  है।फलों को किस प्रकार उपयोग कर आहार ग्रहण किया जाता है इसका प्रशिक्षण भी प्रदान किया गया। इस अवसर पर भारत विकास परिषद शाखा नीमच अध्यक्ष संदीप खाबिया, सचिव रवि पोरवाल,सुनीत चोरड़िया ,जीतू शक्तावत ,पिंटू शर्मा  ,सुनीता मंगल ,माया पोरवाल, राजेश गट्टानी ,गोविंद काला,सुमित सिंघानिया, जल सेवकओम प्रकाश गोयल तेल वाला राजेश सोनी लायंस क्लब प्लैटिनम के पदाधिकारी कार्यकर्ता सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।कार्यक्रम का आभार मनोज माहेश्वरी ने व्यक्त किया।

Top