सिंगोली(निखिल रजनाती)। स्थानीय शासकीय महाविद्यालय में चिन्नास्वामी सुब्रमण्यम भारती की जयंती पर दिनांक 11 दिसंबर 2022 रविवार को भारतीय भाषा दिवस पर भारतीय भाषा उत्सव कार्यक्रम का भारत सरकार द्वारा जारी अवधारणा के परिप्रेक्ष्य में गरिमामय आयोजन किया गया।इस कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रभारी प्राचार्य प्रो.दिनेशचंद्र सालवी ने करते हुए अपनी मातृभाषा के साथ-साथ अधिक से अधिक भारतीय भाषाओं को सीखने के लिए अनुकूल वातावरण बनाने तथा पड़ोसी भाषा के प्रति प्रेम और आनंद की अनुभूति के लिए भाषाई सौहार्द करने की आवश्यकता पर प्रकाश डाला।मुख्य वक्ता के रूप में प्रो.जावेद हुसैन कुरैशी ने महाकवि भारती का व्यक्तित्व एवं कृतित्व प्रस्तुत करते हुए भारतीय भाषाओं,संस्कृति,कला आदि में विविधता और लोगों को भारतीय भाषाओं के माध्यम से राष्ट्रीय एकता,सद्भाव और अखंडता के बारे में अपने विचार व्यक्त किए।डॉ.जयसिंह यादव ने राष्ट्र के विकास और एक भारत श्रेष्ठ भारत के लक्ष्य को साकार करने के लिए भारतीय भाषाओं की आवश्यकता पर विचार प्रकट किए।डॉ. परमलाल अहिरवार ने भाषा को सीखना कैसे एक मनोरंजक और आनंददायी है अनुभव हो सकता है पर विचार व्यक्त किए।कार्यक्रम का संचालन प्रो.रामबाबू शर्मा ने किया एवं डॉ. भरतलाल चौहान ने आभार व्यक्त किया।कार्यक्रम की समाप्ति के बाद लेखन,भाषण एवं गायन प्रतियोगिताएं आयोजित की जिसमें विद्यार्थियों ने बड़ी संख्या में भाग लिया।