सिंगोली(निखिल रजनाती)।करणी सेना मध्यप्रदेश के दबंग नेतृत्वकर्ता ठाकुर जीवनसिंह शेरपुर के नेतृत्व में होने जा रहे आर्थिक आधार पर आरक्षण एवं एस. टी.एस.टी कानून में संसोधन सहित सर्वसमाज हित में 21 सूत्रीय मांगो के साथ 8 जनवरी 2023 महाजन-आंदोलन भोपाल को लेकर आंँवरीमाता मंदिर चीताखेड़ा में 21 सूत्रीय मांगों का लेटर पैड माता जी के श्री चरणों में अर्पित किया गया तत्पश्चात जीरन तहसील के चीताखेड़ा ब्लॉक में ब्लॉक स्तरीय मीटिंग हुई जो आँवरीमाता मंदिर परिसर में ही संपन्न हुई।11 दिसम्बर रविवार को सम्पन्न हुई बैठक में करणी सेना परिवार नीमच से गिरिराज सिंह रुपपुरा,नरेंद्रसिंह अमावली महल,दशरथसिंह उगराना,मन्नू बना बांगरेड,तेजसिंह नीमच,अरविंदसिंह रामनगर,अभिजितसिंह नीमच,अपूर्वसिंह जीरन,प्रशांत बना चीताखेड़ा,अर्जुन बना अमावली जागिर और अन्य जिला एवं तहसील के कई करणी सैनिक उपस्थित रहे।उक्त जानकारी करणी सैनिक महेंद्र बना मात्याखेड़ी और लक्की बना चीताखेड़ा एवं मीडिया प्रभारी महेन्द्रसिंह राठौड़(सिंगोली) द्वारा दी गयी।करणी सेना परिवार जिला नीमच ने सर्वसमाज से 8 जनवरी को इस महाआंदोलन में सहभागिता कर सफल बनाने की अपील की।