logo

पाटीदार समाज संगठन के चुनाव हुए संपन्न श्री मेरावत बने समाज के तहसीलअध्यक्ष

जीरन। तहसील के पाटीदार समाज संगठन के चुनाव आज पाटीदार धर्मशाला जीरन में संपन्न हुए इसमें निर्वाचन अधिकारी नरेंद्र जी पाटीदार मेडीवाले, छगनलाल जी जारेरिया द्वारा संपन्न कराए गए जिसमें तीनों संगठन मुख्य समाज संगठन सरदार पटेल युवा संगठन तथा महिला संगठन का निर्वाचन हुआ मुख्य संगठन में तहसील अध्यक्ष के लिए संदीप मेंरावत पाटीदार का नाम कन्हैयालाल  पाटीदार ने प्रस्तावित किया व जगदीश पाटीदार जावी वाले ने प्रस्ताव का समर्थन किया इसी प्रकार सरदार पटेल युवा संगठन का भी निर्वाचन संपन्न हुआ जिसमें दशरथ भाणेज को अध्यक्ष मनोनीत किया गया जिसका समर्थन व प्रस्ताव मनसुख पाटीदार तथा मुरली पाटीदार ने किया अब आगामी जिला पाटीदार समाज संगठन के निर्वाचन के लिए कार्यवाही प्रेषित की गई तथा जिला संगठन के लिए तहसील के पाटीदार समाज के प्रतिनिधियों का नाम मनोनीत सर्वसम्मति से किया गया समस्त निर्वाचन का कार्य भगतराम भाणेज व श्याम सुंदर  पाटीदार ने किया नवनिर्वाचित सदस्यों द्वारा समाज के उत्थान के लिए प्रतिबद्धता जताई गई तथा समाज में व्याप्त कुरीतियों को मिटाने के संकल्प के साथ समाज का नाम रोशन करने के लिए सभी समाजजनों से मिलजुलकर कार्य करने की सहमति जताई गई।

Top