logo

आरपीएफ पुलिस की बड़ी कार्यवही,24 घंटे में रेलवे के एसएसपी बैटरी रूम से चोरी गई 50 बैटरी सहित आरोपी किए गिरफ्तार,अन्य की तलाश जारी  

नीमच। नीमच रेलवे सुरक्षा बल द्वारा बड़ी कार्यवही को अंजाम देते हुवे रेलवे की सम्पत्ति एसएसपी बैटरी रूम से चोरी गई बैटरी सहित आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है रेलवे पुलिस ने अयोपियो के कब्जे से चोरी की गई 50 बैटरी ओर घटना में प्रयुक्त बाइक को भी जप्त किया है पकड़े गए आरोपियों को पुलिस द्वरा रेलवे कोर्ट रतलाम मजिस्ट्रेड के समक्ष पेश कर पीआर मांग गया है साथ ही अन्य आरोपियों की तलाश भी की जा रही है आरपीएफ थाना नीमच से मिली जानकारी के अनुसार दिंनाक 9-10 दिसम्बर की मध्य रात्रि में नीमच से हरकियाखाल रेलवे स्टेशन के मध्य जामुनिया कला में स्थित रेलवे की एसएसपी के बैटरी रूम से अज्ञात बदमाशो द्वारा लाखो रूपये की 50 नग रेलवे की बैटरिया चुरा ली गई थी,जिसके सम्बन्ध में आरपीएफ नीमच में अपराध संख्या 3/22 धारा 3 आरपी(यूपी)एक्ट दर्ज किया गया।ओर सूचना तंत्र मजबूत कर टी आई आरपीएफ मोहम्मद नासिर व टीम के सदस्य उपनिरीक्षक सचिन कुमार,हेड कांस्टेबल हेमेंद्र व अन्य के द्वारा आरोपियों की धरपकड करते हुवे 24 घण्टे में योजनाबद्ध तरीके से 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया। साथ ही उनके कब्जे से 50 बैटरी ओर घटना में प्रयुक्त बाइक क्रमांक एमपी 44 एमवी 4772 को भी जप्त किया गया।पुलिस ने भूरिया पिता हजारीलाल निवासी एकता कालोनी जाती पारदी उम्र 30 वर्ष,विक्की पिता नरेन्द्र सिह निवासी एकता कालानी जाती पारदी उम्र 22 वर्ष ओर इकबाल पिता मौ0 रफीक निवासी हुडको कालानी नीमच उम्र 32 वर्ष को गिरफतार कर रेलवे से चुरायी गयी 50 नग बैटरियो को बरामद किया।साथ ही मामले में संलिप्त अन्य आरोपी की तपाश की जा रही है।

Top