logo

महिला क्रिकेट मेच में सट्टा लगाते 2 आरोपी गिरफ्तार केंट पुलिस ने की कार्यवही।  

नीमच। अधीक्षक सुरज कुमार वर्मा के निर्देशन में चलाए जा रहे अवैध सट्टे की धरपकड़ अभियान में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुन्दर सिंह कनेश एवं नगर पुलिस अधीक्षक फुल सिंह पररते के मार्गदर्शन में अवैध सट्टे की धरपकड हेतु टीम गठित की गयी तथा थाना प्रभारी नीमच केंट योगेन्द्र सिंह सिसौदिया के नेतृत्व में कार्यवही को अंजाम दिया गया।केंट पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 11 दिसम्बर को सुचना प्राप्त हुई कि महिला क्रिकेट मेच इंडिया विरूद्ध आस्ट्रेलिया के बीच खेला जा रहा है जो दो व्यक्ति कपिल यादव एवं प्रभात मीणा एंड्रायड मोबाईल पर आईडी लेकर आनलाईन क्रिकेट सट्टा खेलकर अवैध लाभ अर्जित कर रहे है सुचना पर दबिश दी गयी तो उक्त दोनो व्यक्ति राजकुमार होटल के पीछे बने गाउण्ड मे दो व्यक्ति लोटस आईडी के माध्यम से आन लाईन क्रिकेट का सट्टा कर रहे थे जिन्हें पकडते हुवे पुछताछ की गयी एवं एंड्रायड मोबाईल चेक करने पर पता चला कि कपिल मास्टर आईडी बनाकर नीमच के कई व्यक्तियों को आईडी देकर क्रिकेट का सट्टा खेल रहा है। जिसके संबंध मे एंड्रायड मोबाई सायबर सेल के माध्यम से विश्लेषण कर किन किन लोगो को आईडी वितरण कर रखी थी के संबंध में जानकारी एकत्रित कि जावेगी। प्राथमिक जांच में मोबाईलो को देखने पर करीबन दो लाख रूपये का हिसाब किताब पाया गया ओर नगदी 2380 रूपये एवं तीन एंड्रायड
जप्त किये जाकर अप क्र 695 / 22 धारा 4क सट्टा अधिनियन का पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना मे लिया गया है।पुलिस ने कपिल पिता भारतसिंह यादव नि० यादव मंडी नीमच सिटी ओर प्रभात पिता रतीराम मीणा नि० इंदिरा नगर नीमच को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से तीन एंड्रायड मोबाईल, नगदी 2830 रू एवं मोबाईल में क्रिकेट सट्टे का दो लाख रूपये का हिसाब जप्त किया,उक्त कार्यवही में निरी. योगेन्द्र सिंह सिसौदिया,उनि शिशुपाल सिंह गौर, सउनि मनोज यादव,प्रआर0 241 राजेश शर्मा, आर. लक्की शुक्ला, आर. राजेश चौधरी का सराहनीय योगदान रहा।

Top