सिंगोली (निखिल रजनाती) । भारतीय जनता पार्टी के चित्तौड़गढ़ जिला उपाध्यक्ष व सांसद प्रवक्ता रघु शर्मा ने 12 दिसम्बर सोमवार को अल्प प्रवास के दौरान बोराव व भैंसरोडगढ़ में नवनियुक्त भाजपा मंडल पदाधिकारियों बोराव में मण्डल महामंत्री लाभचंद राठौर बोराव,मण्डल महामंत्री राम लाल भील गोपालपुरा,मण्डल उपाध्यक्ष अम्बालाल धाकड़ गोपालपुरा,मण्डल कार्यालय प्रमुख ओम सेन बोराव ,मण्डल मीडिया प्रभारी राजयोगी का पार्टी का दुपट्टा पहनाकर सम्मान किया।इसी तरह भैंसरोडगढ़ के बालाजी मंदिर में मण्डल महामंत्री उमेश श्रोत्रिय, मण्डल उपाध्यक्ष दिलीपसिंह,मण्डल मंत्री शिवलाल माली,मण्डल प्रवक्ता तेजसिंह पंवार का भी दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया।मण्डल मीडिया प्रभारी राजयोगी ने बताया कि अल्प प्रवास पर मण्डल में पधारे साँसद प्रवक्ता शर्मा ने सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों का स्वागत सम्मान करते हुए उन्हें संगठन हित में पूरी निष्ठा से कार्य करने और मण्डल में पार्टी संगठन को मजबूती से कार्य करने के साथ ही केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार की योजनाओं से आमजन तक लाभ पहुँचाने हेतु कार्य करने के लिए कहा। इस मौके पर पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष युवा नेता बंटी मेवाड़ा, ग्राम पंचायत गोपालपुरा के पूर्व सरपंच लक्ष्मणलाल धाकड़, बूथ अध्यक्ष बोराव सूरज सुथार, मण्डल मंत्री लादू तेली, धर्मन्द्रपूरी सहित भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।