logo

आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को स्मार्टफोन का हुवा वितरित,अब विभाग के सारे काम होंगे ऑनलाइन

नीमच। जिले ग्राम सरवानिया मिडिल स्कूल स्थित आंगनवाड़ी केंद्र पर बुधवार को महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को विभाग की ओर से निशुल्क मोबाइल का वितरण किया गया। सर्वप्रथम उपस्थित मुख्य अतिथि सरवानिया मोरवन मंडल अध्यक्ष अर्जुन माली,नगर परिषद अध्यक्ष रुपेंद्र सिंह जैन,नगर परिषद उपाध्यक्ष रामलाल राठौर,जनपद सदस्य एवं महिला बाल विकास विभाग कमेटी अध्यक्ष सुभाष भट्ट, महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष श्रीमती गुंजन कुँवर के द्वारा मां सरस्वती की तस्वीर पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। जिसके पश्चात प्रत्येक आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा निशुल्क मोबाइल का वितरण मुख्य अतिथियों के हाथों से किया गया। इस दौरान महिला बाल विकास विभाग की सुपरवाइजर श्रीमती आभा पाटीदार ने शासन द्वारा दिए गए मोबाइलों की विस्तृत जानकारी कार्यकर्ताओं को दी। इस दौरान मंडल अध्यक्ष अर्जुन माली ने कहा कि विभागीय कार्यों को निर्धारित समय के भीतर निपटाने के लिए सरकार ने प्रदेश के 51 जिलों में तैनात आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को स्मॉर्टफोन उपलब्ध कराने की योजना बनाई है। इस योजना का लाभ सरवानिया महाराज के सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को मिलेगा। इस स्मार्ट फोन से आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पोषण ट्रैकर मोबाइल एप पर लाभार्थियों की प्रत्येक माह वृद्धि की निगरानी करेंगी। इसके अलावा केंद्र पर प्रदान की जाने वाले सभी विभागीय सेवाओं, पोषण और स्वास्थ्य मानकों की फीडिंग करेंगी। नगर परिषद अध्यक्ष रूपेंद्र सिंह जेन ने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को सरकार की स्मार्ट फोन योजना से बहुत अधिक लाभ मिलेगा ओर बताया कि एप में निर्धारित मापदंड के अनुसार जानकारी दर्ज करने पर कार्यकर्ताओं को पांच सौ रुपये और सहायिका को 250 रुपये प्रोत्साहन स्वरूप दिए जाते हैं। इसके साथ ही आपको आंगनवाड़ी पर कभी कोई दिक्कत आ रही हो तो आप आपके क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों को जरूर अवगत करवाएं, जिससे हम आपकी मदद कर सके। इस अवसर पर महिला मोर्चा सदस्य श्रीमती सपना कुंवर, श्रीमती टीना पाल, श्रीमती निर्मला बैरागी सहित सरवानिया महाराज सेक्टर की सभी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता उपस्थित थी।

Top