सिंगोली (निखिल रजनाती) । स्थानीय शासकीय महाविद्यालय में दिनांक 14/12/2022 बुधवार को रेड रिबन क्लब के अंतर्गत विद्यार्थियों को एचआईवी/एड्स रोकथाम एवं बचाब विषय पर जागरूक करने के लिए निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता का आयोजन डॉ.परमलाल अहिरवार तथा डॉ.जयसिंह यादव ने किया। निर्णायक की भूमिका प्रो.दिनेशचंद्र सालवी एवं कुमारी भारती चंदेल निभाई।निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान रिया लबाना बीए तृतीय वर्ष, द्वितीय स्थान अंजना पालीवाल बीए द्वितीय वर्ष एवं तृतीय स्थान रवीना धाकड़ बीए तृतीय वर्ष ने प्राप्त किया।इस अवसर पर प्रभारी प्राचार्य प्रो.सोनिया गोसर, प्रो.जावेद हुसैन कुरेशी, डॉ भरतलाल चौहान, विजयकुमार टांक तथा गुणबाला पाराशर सहित छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे। कार्यक्रम समन्वयक रामबाबू शर्मा ने बताया कि दिनांक 15/12 /2022 गुरुवार को महाविद्यालय में भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।