नीमच। शहर कांग्रेस द्वारा गुरुवार को सरदार वल्लभ भाई पटेल की 72 वी पुण्यतिथि मनाई गई।इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों द्वारा सीआरपी चौराहा स्थित सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें शिद्दत से याद किया गया। शहर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष मुकेश कालरा ने जानकारी देते हुए बताया कि आज शहर कांग्रेस द्वारा सरदार वल्लभभाई पटेल की 72 वी पुण्यतिथि मनाई गई है सरदार वल्लभभाई पटेल ने आजादी की लड़ाई में महत्वपूर्ण योगदान दिया बारडोली आंदोलन में सफल होने पर वहां की महिलाओं द्वारा उन्हें सरदार की उपाधि दी गई थी, वे स्वतंत्र भारत के पहले गृहमंत्री एवं उप प्रधानमंत्री रहे उन्हें भारत रत्न से भी सम्मानित किया गया,ग्रह मंत्री रहते हुए उन्होंने देश एकीकरण हेतु 565 रियासतों को एक सूत्र में बांधा और देश के विकास के कार्य के लिए योगदान दिया एवं अखंड भारत की योजना बनाकर उस पर कार्य किया।कांग्रेस हमेशा से देश के महापुरुषों का सम्मान करती आई है आज ऐसे लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की पुण्यतिथि मनाई गई है और उन्हें शिद्दत से याद किया गया है परंतु बड़े शर्म की बात है कि सरदार वल्लभ भाई पटेल की पुण्यतिथि के अवसर पर नगर पालिका द्वारा उनकी प्रतिमाओं को साफ तक नहीं किया गया।जो नही होना चाहिए था।इस दौरान मुकेश कालरा उमराव सिंह गुर्जर राजकुमार अहीर ओम शर्मा अनिल चौरसिया ब्रजेश मित्तल योगेश प्रजापति देवेंद्र परिहार राकेश वर्मा सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।