logo

दो दिवसीय जिला स्तरीय अधिकारी कर्मचारी खेल प्रतियोगिताओ का हुआ आयोजन

 नीमच।  नीमच मनासा जावद विकासखंड के चयनित अधिकारी कर्मचारियों के लिए दो दिवसीय जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन नीमच में किया गया।यह जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता 14 और 15 दिसंबर को आयोजित की गई, जिसमें बैडमिंटन टेबल टेनिस कबड्डी एथलेटिक क्रिकेट सहित अन्य स्पर्धा आयोजित की गई, खेल शिक्षक भरत कुमावत ने जानकारी देते हुए बताया कि नीमच मनासा जावद ब्लॉक के चयनित अधिकारी कर्मचारी खिलाड़ियों के लिए दो दिवसीय जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन 14 एवं 15 दिसंबर को किया गया है जिसमें बैडमिंटन टेबल टेनिस कबड्डी एथलेटिक्स क्रिकेट सहित अन्य खेल शामिल किए गए हैं जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता में चयनित अधिकारी कर्मचारी खिलाड़ियों का संभाग स्तर खेल प्रतियोगिता के लिए चयन किया जाएगा जो नीमच जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे, 14 दिसंबर को हुई खेल प्रतियोगिता में वॉलीबॉल में मनासा की टीम विजेता रही वही नीमच की टीम उपविजेता रही, इसी प्रकार बैडमिंटन पुरुष में अजय नागोरी नीमच से विजेता रहे तो सुनीता बैरागी महिला में जावद उपविजेता रही, कबड्डी में जावद विजेता तो नीमच उपविजेता रहे वहीं महिला कबड्डी में जावद विजेता और मनासा उपविजेता रहे टेबल टेनिस में आदित्य शुक्ला पुरुष में नीमच विजेता और महिला में चंद्रा श्योपुर नीमच विजेता रहे। वही 15 दिसंबर गुरुवार को क्रिकेट 100 मीटर गोला फेक जेवलिन थ्रो लंबी कूद एवं अन्य प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही है

Top