नीमच। आम आदमी पार्टी ने अपने संगठन विस्तार हेतु एवं 2023 के विधानसभा चुनाव को लेकर अभी से अपनी तैयारियां प्रारंभ कर दी है,गुरुवार को उसी तारतम्य में आम आदमी पार्टी का 15 दिसंबर से 15 जनवरी तक चलने वाले सदस्यता अभियान की शुरुआत जिला स्तर पर विजय टॉकीज चौराहे से प्रथम टेबल लगाकर की गई।आप के नवीन अग्रवाल ने बताया कि सदस्यता अभियान की शुरुआत जैसे ही हुई आम नागरिकों ने आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर संकल्प लिया की प्रदेश में 2023 के चुनाव में हम इस भ्रष्ट सरकार को उखाड़ फेंकेंगे और दिल्ली की अरविंद केजरीवाल की सरकार को मध्यप्रदेश में भी स्थापित करेंगे ।आम नागरिकों ने इस अवसर पर सदस्यता ग्रहण करते हुए एक बड़ी बात कही की जब दिल्ली और पंजाब में टैक्स के बदले बिजली पानी शिक्षा स्वास्थ्य रोजगार महिला सम्मान जैसी सभी सुविधाएं मिल सकती हैं तो क्या कारण है कि मध्य प्रदेश में वह सुविधाएं आम नागरिकों को नहीं मिल रही और यह सर्वविदित हैं कि दिल्ली सरकार इतनी सुविधाएं देने के बाद भी फायदे का बजट पेश करती हैं वहीं पर मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार कोई भी सुविधा ना देने के बाद भी प्रत्येक महीने हजारों करोड़ रुपए का कर्जा लेती है।आज की सदस्यता अभियान की शुरुआत आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता नवीन कुमार अग्रवाल ने आम नागरिकों को सदस्यता प्रदान कर की। इस अवसर पर आप के संगठन मंत्री चंद्रश सेन ,महिला शक्ति जिलाध्यक्ष राजेंद्र कौर ,अजजा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष बालचंद वर्मा ,युवा संगठन के विशाल नागदा ,कृष्ण गोपाल नागदा ,मनीष नागदा ,जाकिर मसूरी एवं महिला शक्ति की चित्रा कुमारी शर्मा एवं अन्य साथी उपस्थित रहे।मीडिया से रूबरू होते हुए प्रदेश प्रवक्ता अग्रवाल ने कहा कि हमने नीमच जिले के लिए इस 1 महीने में 5000 सक्रिय सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा है और आज के उत्साह को देखते हुए हम कह सकते हैं कि हम यह लक्ष्य आसानी से प्राप्त कर लेंगे।