logo

वयोवृद्ध समाजसेवी नन्दलाल सेन का निधन

सिंगोली(संवाददाता)।सिंगोली तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत उमर के गांव मुआवदा में   सेन समाज के वरिष्ठ समाजसेवी 80 वर्षीय वयोवृद्ध नन्दलाल सेन का लम्बी बीमारी के बाद 14 दिसम्बर बुधवार शाम को निधन हो गया।श्री सेन के निधन की खबर से समाज व गांव में शोक व्याप्त हो गया।वयोवृद्ध श्री सेन की शवयात्रा गुरुवार को उनके निज निवास से प्रातः 10 बजे निकली और मोक्षधाम पर उनके सुपुत्र भेरूलाल,गोपाललाल व संजय सेन ने श्री सेन के पार्थिव शरीर को मुखाग्नि दी।

Top