नीमच। पूर्व सैनिक संगठन द्वरा शुक्रवार को विजय दिवास के अवसर पर शहीद पार्क मनासा नाका से रन फॉर विक्ट्री मिनी मैराथन का आयोजन किया गया।जिसको भाजपा जिलाध्यक्ष पवन पाटीदार,कैप्टन आरसी बोरीवाल,मेजर प्रदीप कुमार यादव एनसीसी, सूबेदार लक्ष्मण सिंह एनसीसी कृष्णा जिलाध्यक्ष सुनील किलोरियां और संगठन महासचिव व भाजपा जिला सैनिक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह चौहान द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया,मिनी मैराथन शहीद पार्क से प्रारम्भ होकर मनासा नाका होते हुए मिराज थिएटर से होते हुए क्रिएटिव माइंड ग्लोबल स्कूल तक पहुची जहा से मैराथन पुनः शहीद पार्क में आकर समाप्त हुई,मिनी मैराथन दौड़ में नीमच के सभी स्कूलों के तकरीबन 700 छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया,सभी बच्चों को नगर पालिका स्वास्थ्य नीमच मिशन के तहत टी-शर्ट बांटी गई थी।इस मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष पवन पाटीदार जिला सैनिक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह चौहान, पूर्व सैनिक संगठन के संरक्षक कैप्टन आरसी बोरीवाल ,जिलाध्यक्ष सुनील किलोरियां, मेजर प्रदीप कुमार एनसीसी केवी स्कूल, मप्र 5 एनसीसी बटालियन स्टॉफ,स्कूल के शिक्षकगण और पूर्व सैनिक संघ के सदस्य उपस्थित रहे।