logo

18 दिसम्बर को आयोजित ब्राह्मण महाकुम्भ को सफल बनाने की अपील

सिंगोली(निखिल रजनाती)। नीमच में आगामी 18 दिसंबर रविवार को राष्ट्रीय परशुराम सेना द्वारा आयोजित ब्राह्मण महाकुंभ के कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील गुर्जर गौड़ ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय सचिव बाबूलाल शर्मा,गुर्जर गौड़ ब्राह्मण महासभा जिला अध्यक्ष राष्ट्रीय परशुराम सेना जिला संरक्षक हरीश शर्मा,गुर्जर गौड़ ब्राह्मण महासभा प्रांतीय विधि मंत्री निशांत जोशी,राष्ट्रीय परशुराम सेना नगर अध्यक्ष सोनू तिवारी ने  की है।सिंगोली नगर और आसपास के क्षेत्र में रहने वाले ब्राह्मण समाजजनों से आह्वान किया है कि आने वाली 18 दिसंबर रविवार को नीमच के दशहरा मैदान में पहुंचकर कार्यक्रम को सफल बनाना है जिसमें बड़े बड़े सन्तों और समाज के वरिष्ठ पदाधिकारियों का मार्गदर्शन प्राप्त होगा साथ ही समाज द्वारा विभिन्न मांगों को लेकर एक मांगपत्र सरकार को सौंपा जाएगा वहीं विशाल वाहन रैली जो कान्हाखेड़ा से प्रारंभ होकर सभी ग्रामीण क्षेत्रों से होते हुए नीमच के दशहरा मैदान पहुंचेगी उस रैली में भी अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर वाहन रैली को सफल बनाएं। सिंगोली में भी इस कार्यक्रम को लेकर पूरे नगर में बड़ा उत्साह का वातावरण है पिछले कई दिनों से सभी समाजजन इस कार्यक्रम की तैयारी में लगे हुए हैं और सिंगोली से भी बड़ी संख्या में समाजजन नीमच पहुंचेंगे।

Top