logo

औषधीय पौधों एवं उनके सफल उद्यमी पर शासकीय महाविद्यालय जीरन में व्याख्यान

जीरन। शासकीय महाविद्यालय जीरन में स्वामी विवेकानंद करियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ के तहत डॉ.  के.एल. जाट के निर्देशन में औषधीय पौधों की जानकारी एवं उनके सफल उद्यमी पर व्याख्यान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में प्रोफेसर दिव्या खरारे ने देश में आयुर्वेदिक औषधियों की खोज और उनके प्रयोग के बारे में बताया। डॉ. गीता पटेल ने विभिन्न जड़ी बूटियों की जानकारी दी एवं डॉ ज्ञान सिंह बघेल ने औषधियों से संबंधित रोजगार के बारे में विस्तार से बताया। कार्यक्रम का संचालन प्रोफेसर सोनम घोटा ने किया। कार्यक्रम में समस्त छात्र-छात्राएं एवं स्टाफ मौजूद रहा।

Top