नीमच। नीमच की पावन धरा पर पहली बार प्रभु श्री खाटू नरेश के चरित्र पर आधारित पावन कथा का आयोजन पंडित पूज्य गुरुदेव माधव रामानुज जी शास्त्री पिपलिया मंडी के मुखारविंद से दो दिवसीय कथा का आयोजन अग्रवाल महिला जागृति समिति के तत्वाधान में किया जा रहा है जिसको लेकर शुक्रवार को स्थानीय घंटा घर के समीप स्थित नरसिंह मंदिर से विशाल निशान एवं पोथी यात्रा निकाली गई यह निशान यात्रा नरसिंह मंदिर से प्रारंभ हुई जो घंटाघर सराफा बाजार तिलक मार्ग होते हुए प्राचीन बावड़ी वाले बालाजी स्थित खाटू श्याम मंदिर पहुची जहां महा आरती के बाद प्रसाद वितरण कर निशान यात्रा का समापन किया गया। निशान यात्रा में सबसे आगे बैंड बाजा पर भक्ति संगीत बज रहे थे वही डेढ़ सौ से अधिक निशान यात्रा में शामिल थे और भक्ति मय माहौल में महिलाएं नृत्य करती हुई पारंपरिक पोशाक में चल रही थी।निशान यात्रा में एक बग्गी में बाबा श्याम सवार थे और दूसरी बग्गी में परम पूज्य गुरुदेव रामानुज जी शास्त्री भी विराजित थे। श्री बाबा श्याम कथा का वाचन 17 दिसंबर को स्थानीय सी एस वी अग्रोहा भवन में दोपहर 1:00 से 5:00 बजे तक होगा जिसमें पहले दिन श्याम घणी का प्राकट्य तो दूसरे दिन 18 दिसंबर को तीन बाण की महिमा और शीश दान का वृतांत पूज्य गुरुदेव माधव रामानुज जी शास्त्री के मुखारविंद से किया जाएगा। निशान यात्रा के दौरान समाज के अध्यक्ष सुरेश सिहल, सचिव पुरुषोत्तम गर्ग अग्रवाल महिला जागृति समिति के कार्यक्रम संयोजिका मधु सिहल अध्यक्ष प्रभा गर्ग सचिव शशि जिंदल उपाध्यक्ष संगीता अग्रवाल सहित सर्व समाज की महिलाएं बड़ी संख्या में शामिल थी।