जीरन । मननिय मुख्यमंत्री जी की घोषणा क्रमांक C0538 के क्रियान्वयन के संबंध में पत्र के तहत शासकीय महाविद्यालय जीरन में प्राचार्य महोदय डॉ. के एल जाट के निर्देशन में "महिला उत्पीड़न" विषय पर व्याख्यान आयोजित किया गया जिसमें शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जीरन की प्राध्यापिका "श्रीमती भगवती अहिरवार"द्वारा उक्त विषय पर छात्राओं को महिला उत्पीड़न के बारे में जागरूक किया व महिलाओं को समाज में समान सम्मान, आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित किया ओर महिलाओं के अधिकार व कानून की विस्तृत जानकारी दी साथ ही आस-पड़ोस परिवार व अपने दैनिक जीवन में होने वाले महिला अपराध के प्रति सजग रहने की सलाह दी गई। कार्यक्रम का संचालन डॉ. बाला शर्मा द्वारा किया गया व आभार प्रो. दिव्या खरारे ने दिया गया उक्त कार्यक्रम में समिति सदस्य प्रो. अंकिता खरे व प्रो. उन्नति कौशल सहित समस्त स्टाफ सदस्य की उपस्थिति रही।