नीमच । जिला मुख्यालय स्थित स्वामी विवेकानंद शासकीय महाविद्यालय लीड कॉलेज में छात्र-छात्राओं की सुविधाओं को देखते हुए विभिन्न योजनाओं के तहत कई प्रकार के विकास कार्य और पढ़ाई में काम आने वाली चीजों की पूर्ति कराई जा रही है इसी कड़ी में शनिवार को लीड कॉलेज में जिम की सौगात मिली है स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मन निवास करता है की कामना को लेकर नीमच विधायक दिलीप सिंह परिहार जनभागीदारी अध्यक्ष विश्व देव शर्मा लीड कॉलेज प्राचार्य व अन्य की उपस्थिति में कॉलेज परिसर में जिम का उद्घाटन किया गया है। विधायक दिलीप सिंह परिहार ने बताया कि छात्र-छात्राएं पढ़ लिख कर आगे बढ़े और देश और विदेश में नीमच का नाम रोशन करें इसको लेकर प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री विभिन्न योजनाओं के तहत स्कूल कॉलेज और विद्यालयों में निरंतर सौगात देते आ रहे हैं स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मन का वास होता है इसलिए योगा और कसरत भी आवश्यक है उसी को देखते हुए आज कॉलेज में जिम की सौगात दी गई है भविष्य में भी यदि बच्चों को पढ़ने लिखने संबंधी किसी भी चीज की आवश्यकता होगी तो उसे पूर्ण किया जाएगा।